मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 31, 2024 11:37 पूर्वाह्न

printer

आम जनता को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स

शिमला जिले के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ उपायुक्त अनुपम कश्यप ने विशेष बैठक आयोजित की। जिले की आम जनता को नशे के खिलाफ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स जागरूक करेंगे।

इस बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में नशे के प्रति आम जनता को जागरूक करने में सोशल मीडिया बड़ी भूमिका है। ऐसे में जिले के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की गई। सभी ने एकजुट होकर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में अपनी सहभागिता निभाने का आहवान किया है।

उन्होंने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ प्रशासन काफी प्रभावी तरीके से कार्य कर रहा है। समाज में युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे है। आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहते हुए रचनात्मक कार्यों और अपने करियर पर केंद्रित होना चाहिए। जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान पहले ही शुरू किया है। नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी करवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा समाज में सरकार की नीतियों के बारे में भी आम जनता को जागरूक करते हुए आम लोगों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचा सकते है, ताकि जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।

इस मौके पर एडीएम प्रोटोकाॅल ज्योति राणा, शिवानी ठाकुर, पवन द्राग्टा, गुर इकबाल सिंह, सुंधाशु गर्ग, लक्की गर्ग और हरविंद्र मौजूद रहे।