छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में आम जनता की समस्याओं और सुझावों के निराकरण के लिए राज्य शासन द्वारा संपर्क सुविधा केंद्र शुरू किया गया है। इसके माध्यम से अब लोगों को अपनी समस्याओं सहित योजनाओं से संबधित जानकारी की सुविधा घर बैठे ही उपलब्ध होगी। कलेक्टर दीपक सोनी ने वीडियो कॉल के जरिए पांच गांवों के ग्रामीणों से बातचीत कर संपर्क सुविधा केंद्र का संचालन की शुरूआत की। बलौदाबाजार जिले का कोई भी व्यक्ति नौ-दो-शून्य-एक आठ नौ-नौ-नौ-दो-पांच पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इस सुविधा का उपयोग वाट्सअप के माध्यम से भी किया जा सकता है।
Site Admin | अगस्त 9, 2024 8:41 अपराह्न
आम जनता की समस्याओं और सुझावों के निराकरण के लिए राज्य शासन द्वारा शुरू किया गया संपर्क सुविधा केंद्र