आम चुनाव 2024 के पांचवे चरण में मतदान करने की मुम्बई की तैयारी पूरी हो चुकी है। मुम्बई के कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी संजय यादव ने मुम्बई वासियों को मतदान करने का आग्रह किया है। मतदान प्रक्रिया में भागीदारी करने के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग ने विभिन्न सुविधाएं प्रदान की हैं। जिला चुनाव कार्यालय ने सुनिश्चित किया है कि सभी मतदान केंद्र भूतल पर स्थित हैं। जिला चुनाव कार्यालय ने जल और शौचालय सहित सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की हैं। मतदान केंद्रों पर महिला, पुरूष, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग लोगों के लिए अलग-अलग कतारें होंगी। जिला चुनाव कार्यालय ने अधिक उम्र या अन्य कारणों से मतदान केंद्रों पर आने में असमर्थ लोगों के लिए घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की है।
Site Admin | मई 18, 2024 7:35 अपराह्न
आम चुनाव 2024 के 5वें चरण में मतदान के लिए मुम्बई की तैयारी पूरी
