मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 27, 2024 9:26 पूर्वाह्न

printer

आम चुनाव में जीत के लिए आखिरी प्रयास में जुटे नेता, रैलियों, जनसभाओं के जरिए मतदाताओं को कर रहे लामबंद

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार जोरों पर है। राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, महागठबंधन तथा अन्य दलों के नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, सलेमपुर और चंदौली लोकसभा क्षेत्र में आज चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा वाराणसी में नागरिकों, बुनकरों, कलाकारों और मतदाताओं से विभिन्न कार्यक्रमों में संवाद करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव पटना के मनेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वह पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे।

जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश के चंबा और शाहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पटना साहिब के खुसरूपुर और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मनेर में जनसभा करेंगे।

राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव जहानाबाद, पाटलिपुत्र और आरा संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआई-एमएल उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।