भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय की टिप्पणी से स्पष्ट है कि इस पार्टी के अन्य नेताओं को भी धन का लाभ मिला है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि न्यायालय की तीन टिप्पणियां भ्रष्टाचार की ओर संकेत करती हैं।
श्रीमती ईरानी के अनुसार, न्यायालय ने माना है कि सिसोदिया ने 100 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया है और जमानत दिए जाने पर वे गवाहों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार पर न्यायालय की टिप्पणियों का बारीकी से अध्ययन करें। सुश्री ईरानी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को खत्म करने का नारा देकर सत्ता में आई थी लेकिन अंततः खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई।