मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 28, 2024 6:04 अपराह्न | दिल्‍ली-आप 'वॉकथॉन

printer

आम आदमी पार्टी ने ‘वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल’ नामक कार्यक्रम आज राजधानी के सीआर पार्क में आयोजित किया

 

    दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने ‘वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल’ नामक कार्यक्रम आज राजधानी के सीआर पार्क में आयोजित किया। इस कार्यक्रम के माध्‍यम से पार्टी ने श्री केजरीवाल की तथाकथित आबकारी नीति में गिरफ्तारी के विरूद्ध प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्‍त एक प्रदर्शनी भी लगाई जिसमें उन्‍होंने केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया। वॉकथॉन में आतिशी और सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए श्री भारद्वाज ने कहा कहा कि मुख्‍यमंत्री केजरीवाल को जिस तरह जेल भेजा गया है उसके खिलाफ पार्टी ने ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान शुरू किया है। उन्‍होंने बताया कि इसके तहत  पार्टी की युवा शाखा ने दक्षिण दिल्ली और नई दिल्ली के लोकसभा उम्मीदवारों के लिए एक वॉकाथॉन का आयोजन किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला