आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित रूप से इन्सुलिन ना मिलने पर आज तिहाड जेल के बाहर प्रदर्शन किया। पार्टी के कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता इन्सुलिन के डिब्बे लेकर जेल में मुख्यमंत्री केजरीवाल को देने के लिए आए थे। प्रदर्शन में उपस्थित आप नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि श्री केजरीवाल का शुगर लेवल तीन सौ के आंकडे के पार चला गया है परन्तु राजनैतिक कारणों की वजह से उन्हें इन्सुलिन प्रदान नहीं किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त पार्टी ने आज इस मुद्दें पर प्रेस वार्ता भी आयोजित की थी। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि जेल में मुख्यमंत्री केजरीवाल के अलावा मधुमेह के अन्य मरीजों को इन्सुलिन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन का ऐम्स से एक मधुमेह विशेषज्ञ की मांग करना यह दर्शाता है कि जेल में जरूरती सुविधाएं मौजूद नहीं है।
आप के आरोपो पर सवाल उठाते हुए भाजपा ने कहा कि श्री केजरीवाल पहले से ही इन्सुलिन नहीं लेते थे और अब इसे राजनैतिक मुद्दा बना रहे हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि श्री केजरीवाल ने स्वयं स्वीकार किया था कि वह तेलंगाना के डॉक्टर की सलाह पर इन्सुलिन ना लेने के बजाए मधुमेह के लिए गोलीयां लेते हैं।