मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 3:07 अपराह्न

printer

आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा- अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी ने उन्‍हें कमजोर नहीं बल्कि और सशक्त बनाया

आम आदमी पार्टी ने आज कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी ने उन्‍हें कमजोर नहीं बल्कि और सशक्त बनाया है। नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि उनके नेता के जेल में होने के बावजूद पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रही है। 

पार्टी ने दस दिनों के अंतिम प्रचार के लिए घर-घर जाकर प्रचार करने और रोड शो करने सहित चुनाव की अपनी रणनीति के बारे में भी बताया। गोपाल राय ने दावा किया कि दिल्‍ली सरकार की नीतियों से महिला, बुजुर्ग, व्यापारी और कामगार वर्ग सहित समाज के हर वर्ग को लाभ हुआ है।

 आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए राष्‍ट्रीय राजधानी में अपने चुनाव प्रचार तेज कर दिये हैं। राजस्‍थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पक्ष में पूर्वी दिल्‍ली में एक रोड शो करेंगे। वे रामवीर सिंह बिधूड़ी और हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल के पक्ष में दक्षिण दिल्‍ली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

श्री राठौर आज शाम उत्तर-पूर्व दिल्‍ली में मनोज तिवारी के पक्ष में एक जनसभा करेंगे। कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज आज उत्तर-पश्चिम दिल्‍ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्‍न हिस्‍सों में लोगों के साथ परस्पर बातचीत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस के अन्य दो उम्मीदवार आज जेपी अग्रवाल और कन्हैया कुमार अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्‍न हिस्‍सों में प्रचार करेंगे।

सात सीटों में से आम आदमी पार्टी चार सीटों पर प्रतिस्पर्धा करेगी, जबकि कांग्रेस गठबंधन के तहत तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दिल्‍ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में इस महीने की 25 तारीख को मतदान होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला