मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2024 1:45 अपराह्न

printer

आम आदमी पार्टी नेता और दिल्‍ली की मंत्री आतिशी ने कहा- स्‍वाति मालीवाल दुर्व्यवहार मामले में भाजपा कर रही साजिश

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि स्‍वाति मालीवाल दुर्व्यवहार मामले में भारतीय जनता पार्टी साजिश कर रही है। आज नई दिल्‍ली में मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी की वरिष्‍ठ नेता और दिल्‍ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने दिल्‍ली महिला आयोग में संविदा पर कर्मचारियों की अवैध नियुक्ति को लेकर स्‍वाति मालीवाल पर मामला दर्ज किया है और भारतीय जनता पार्टी इसे आम आदमी पार्टी के खिलाफ साजिश रचने में इस्तेमाल कर रही है। 

सुश्री आतिशी ने सुश्री मालीवाल पर इस मामले में गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाया। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर मालीवाल के निकलने के वीडियो का उल्लेख करते हुए सुश्री आतिशी ने कहा कि सुश्री मालीवाल को पुलिस को धमकाते हुए और मुख्यमंत्री आवास से बिना किसी परेशानी के बाहर जाते हुए देखा जा सकता है।