प्रवर्तन निदेशालय- ईडी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा कि आम आदमी पार्टी को कथित आबकारी नीति घोटाले में आरोपी बनाया जाएगा। यह पहली बार है जब किसी राजनीतिक दल को किसी मामले में आरोपी बनाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने यह बात दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की इस मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कही। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि मामले में जल्द ही एक पूरक आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।
Site Admin | मई 15, 2024 8:08 पूर्वाह्न
आम आदमी पार्टी को कथित आबकारी नीति घोटाले में आरोपी बनाया जाएगा: प्रवर्तन निदेशालय
