मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 2, 2024 7:41 अपराह्न

printer

आम आदमी पार्टी के प्रवक्‍ता और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज तिहाड़ जेल में आत्‍मसमर्पण  किया

तथाकथित शराब घोटले में मिली अंतरिम जमानत के समाप्‍त होने पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्‍ता और दिल्‍ली के मुख्‍य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज तिहाड़ जेल में आत्‍मसमर्पण  किया है। जेल जाने से पहले श्री केजरीवाल ने पार्टी  नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और लोगों को संबोधित भी किया। उन्‍होंने कहा कि जमानत के दौरान उन्‍हें मिला अनुभव अविश्वसनीय था। श्री केजरीवाल ने मीडिया द्वारा प्रस्‍तुत किए एक्जिट पोल को नकारते हुए विपक्षी गठबंधन की जीत का दावा किया।  मतगणना को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍होंने आम आदमी पार्टी और सहयोगी दलों को सलाह दी कि उनके काउंटिंग एजेंट उस दिन सर्तक रहने चाहिए और गिनती के अंत तक अपने स्‍थान पर मौजूद रहें।

वहीं दूसरी ओर भाजपा ने तथाकथित  शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल के विरुद्ध आज राजघाट के सामने प्रदर्शन किया। मीडिया से बात करते हुए दिल्‍ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि श्री केजरीवाल ने अपने आत्‍मसमर्पण को एक राजनीतिक रैली में तब्दील कर दिया। उन्‍होंने कहा कि 20 दिनों की  जमानत में श्री केजरीवाल ने पानी और बिजली संकट के प्रति कुछ नहीं किया। पुलिस ने श्री सचदेवा समेत अन्‍य प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला