आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश खींची ने दिल्ली नगर निगम के महापौर पद का चुनाव जीत लिया है। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस चुनाव में सांसदों, विधायकों और पार्षदों द्वारा कुल 263 वोट डाले गए, जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 133 और भाजपा के उम्मीदवार को 130 वोट मिले। 2 वोट अमान्य घोषित किए गए।
कांग्रेस के आठ पार्षदों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित महेश कुमार खिची ने बताया कि मेयर बनने के बाद दिल्ली के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा।