मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्वाति मालिवाल से कथित तौर पर हुए दुर्व्यवहार मामले की आप सांसद संजय सिंह ने निंदा की

 

आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्‍वाति‍ मालिवाल से कल कथित तौर पर हुए दुर्व्‍यवहार मामले की आप सांसद संजय सिंह ने निंदा की है। आज एक प्रेसवार्ता में श्री संजय सिंह ने बताया कि इस घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को दे दी गई है।  उन्‍होंने बताया कि मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी घटना का संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इस मामलें पर टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है कि इस घटना से यही पता चलता है कि आम आदमी पार्टी कितनी असंवेदनशील है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री आवास पर किसी महिला के साथ ऐसी घटना होती है तो उसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना को दबाने की कोशिश की जा रही है। कल मुख्‍यमंत्री केजरीवाल के आवास के बाहर श्रीमती मालिवाल से बदसलूकी होने की खबर सामने आई थी।