आम आदमी पार्टी की नेता अतिशी ने आज आरोप लगाया कि स्वाति मालीवाल द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में कई बातें झूठीं हैं। उन्होंने आज मीडिया को संबाोधित करते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ हुए कथित र्दुव्यवहार मामले में आये एक वीडियो से यह साबित हो गया है कि विभव के खिलाफ दर्ज शिकायत में कई सारी बातें सच नहीं है। उन्होंने इस मामले में विरोधियों द्वारा षडयंत्र रचने का आरोप लगाया। अतिशी ने कहा कि इस षडयंत्र का मकसद अरविंद केजरीवाल को बदनाम करना है।
वहीं, राजसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी पर यूटर्न लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी को बचाने के लिए पार्टी के लोग मेरे चरित्र पर सवाल खडे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह महिलाओं के लिए अकेले ही लडती आई हैं और वे अब अपने लिए भी लडेंगी।