मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 27, 2025 2:14 अपराह्न

printer

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविन्‍द केजरीवाल ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए दिल्‍ली के लोगों को कई गारंटियां दीं

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इसमें दिल्ली चुनाव से पहले दिल्‍ली के लोगों के लिए 15 गारंटियों की घोषणा की गई।

आज नई दिल्ली में  श्री केजरीवाल ने बताया कि इन गारंटियों में रोजगार के अवसर, चिकित्सा उपचार के लिए संजीवनी योजना, हर महिला को प्रतिमाह 2100 रुपये की आर्थिक सहायता और पानी के बकाया बिल माफ करना शामिल है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर दिल्ली के लोगों से झूठे वादे करने का आरोप लगाया।

 

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है। वरिष्ठ भाजपा नेता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि पंजाब के अमृतसर में डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया। उन्होंने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह घटना राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है। श्री पात्रा ने अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने को भी कहा।

आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रश्मि मिगलानी ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि लोगों ने आम आदमी पार्टी को पहले ही नकार दिया है, क्योंकि वह पहले किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है।