भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण से जांच की सिफारिश के बाद राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया। इस जांच की सिफारिश आतंकवादी समूहों से कथित रूप से चंदा लेने के मामले में की गई है। दिल्ली भाजपा नेता बिजेंद्र गुप्ता सहित कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की।
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने सभी आरोपों को खारिज किया और कहा कि ऐसे ही आरोप पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी लगाए गए थे और जनता ने भाजपा को इसका जवाब दिया था। आम आदमी पार्टी ने पूछा कि गृह मंत्रालय और केंद्रीय एजेंसियां तब कहां थी जब आम आदमी पार्टी आतंकवादी समूहों से कथित चंदा ले रही थी।