मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 21, 2025 1:10 अपराह्न

printer

आम आदमी पार्टी आगामी दिल्ली मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी

आम आदमी पार्टी ने आज घोषणा की है कि वह आगामी दिल्ली मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी। नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि पार्टी उम्मीदवार नहीं उतारेगी क्योंकि उसके पास दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में संख्या बल की कमी है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर अपने कई पार्षदों को तोड़कर एमसीडी सदन में बहुमत हासिल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार होगी और उसके पास कोई बहाना नहीं होगा।

    इस बीच, भाजपा ने घोषणा की है कि पार्टी पार्षद सरदार राजा इकबाल सिंह मेयर उम्मीदवार और जय भगवान यादव एमसीडी मेयर चुनाव के लिए डिप्टी मेयर उम्मीदवार होंगे। नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है और चुनाव इस महीने की 25 तारीख को होने हैं।