जनवरी 3, 2025 8:55 अपराह्न

printer

आपदा से होने वाले नुकसान को कम से कम करने की तैयारी शुरू

 

नए साल के आगमन के साथ ही उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने नए स्तर से आपदा से बचाव और आपदा से होने वाले नुकसान को कम से कम करने की तैयारी शुरू कर दी है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि विभाग की ओर से अर्ली वार्निंग सिस्टम को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। साथ ही अब कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपदा से बचाव और अन्य कार्यों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों और विभाग को 487 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है।