नए साल के आगमन के साथ ही उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने नए स्तर से आपदा से बचाव और आपदा से होने वाले नुकसान को कम से कम करने की तैयारी शुरू कर दी है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि विभाग की ओर से अर्ली वार्निंग सिस्टम को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। साथ ही अब कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपदा से बचाव और अन्य कार्यों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों और विभाग को 487 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है।