बरसात के दौरान आपदा से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग नैनीताल जिले की गौला नदी के दोनों तरफ नौ किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट बनाएगा। जिले के सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रेलवे स्टेशन, रेलवे लाइन और गौला पुल को भविष्य में होने वाले खतरे को रोकने के लिए नदी में रिवर फ्रंट बनाने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर जल्द ही सर्वे का काम शुरू होगा। गौरतलब है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सलाहकार भी इस परियोजना का निरीक्षण कर चुके हैं और उन्होंने भी इस योजना को मंजूरी दे दी है। रिवरफ्रंट बनाने का काम नमामि गंगे योजना के तहत किया जाएगा।
Site Admin | दिसम्बर 4, 2024 1:26 अपराह्न
आपदा से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए नैनीताल जिले की गौला नदी के दोनों ओर नौ किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट बनेगा