आपदा से बचाव के बारे में बच्चों को जागरूक करने एवं आपदा के समय किस तरह से अपना व अपनों को प्राथमिक बचाव कर सकते है। इसके लिए आज डिग्री कॉलेज सोलन में जिला प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें एनडीआरएफ, होमगार्ड व अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मॉक ड्रिल कर बच्चों को बताया कि आपदा के समय किस तरह से अपना बचाव कर सकते है। इस दौरान बच्चों को जागरूक भी किया गया ।
जिला आपदा प्रबंधन के विशेषज्ञ प्रदीप ठाकुर ने बताया कि अक्टूबर माह में प्रदेश भर में समर्थ कार्यक्रम चलाया गया है। इसी कड़ी में सोलन डिग्री कॉलेज में मॉक ड्रिल कर बच्चों को आपदा से बचाव के गुर सिखाये गये ताकि आपदा के समय नुकसान को कम से कम इन युवाओं द्वारा किया जा सके।