मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2024 5:28 अपराह्न

printer

आपदा से निपटने के लिए करसोग में आईआरटी गठित

भूस्खलन की घटना से निपटने की तैयारियों के संबंध में करसोग में भूस्खलन माॅक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। 14 जून को होने वाली इस भूस्खलन से संबंधित माॅक ड्रिल के आयोजन को लेकर एसडीएम करसोग राजकुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसके विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
माॅनसून सीजन को देखते हुए आयोजित की जाने वाली इस माॅक ड्रिल के संबंध में एसडीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि माॅक ड्रिल बाईपास सड़क पर आयोजित की जाएगी। जिसके लिए सभी विभागों को अपनी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन की घटना की चपेट में आने वाले लोगों को बचाने व उन्हें राहत पहुंचाने, आपात स्थिति में घायलों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने जैसी तैयारियों को इस माॅक ड्रिल के माध्यम से जांचा जाएगा।
 उन्होंने कहा कि इसके लिए करसोग डिग्री काॅलेज परिसर को स्टैगिंग एरिया चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपादा के दौरान स्थानीय लोग ही सबसे पहले राहत व बचाव कार्य शुरू करते है। राहत व बचाव कार्यो में स्थानीय लोगों के योगदान को देखते हुए हमें, ऐसे लोगों को राहत व बचाव कार्यो के लिए तैयार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान प्रभावित होने वाले प्रभावितों को ठहराने की वैकल्पिक व्यवस्था करना, उनके लिए सामूहिक भोजन इत्यादी की व्यवस्था करना जैसी तैयारियों को माॅक ड्रिल के माध्यम से जांचा जाएगा। 
8वीं राज्य स्तरीय टेवल टाॅक एक्सरसाईज वीसी आयोजित
आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर 8वीं राज्य स्तरीय टेवल टाॅक एक्सरसाईज वीसी का आयोजन भी किया गया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के सौंजन्य से राज्य स्तर पर आयोजित की गई इस टेवल टाॅक एक्सरसाईज वीसी की अध्यक्षता शिमला में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने की, जबकि करसोग में उपमंडल स्तर पर वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम करसोग राजकुमार ने की।
वर्चुअल कार्यक्रम में उपमंडल स्तर के विभिन्न विभागों के सभी अधिकारियों ने भाग लिया। एसडीएम ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए करसोग में आईआरटी (इंसीडेंट रिस्पाॅन्स टीम) का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय 8वें टेबल टाॅक एक्सरसाईज कार्यक्रम में आईआरटी टीम के सभी सदस्यों ने भाग लिया और आपदा के दौरान उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो व भूमिका की जानकारी हासिल की।
इस मौके पर विभिन्न विभागों से आईआरटी में शामिल सभी सदस्य उपस्थित थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला