मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2025 3:21 अपराह्न

printer

आपदा प्रभावित रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और टिहरी जिलों में सभी मूलभूत सुविधाओं की बहाली के लिए तेजी से कार्य जारी 

 

प्रदेश के आपदा प्रभावित रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और टिहरी जिलों में आई आपदा के बाद सभी मूलभूत सुविधाओं की बहाली के लिए तेज गति से कार्य किए जा रहे हैं। रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार क्षेत्र- बड़ेथ डुंगर तोक में अतिवृष्टि के कारण मलबा आने से प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। सभी प्रभावित जिलों में शासन-प्रशासन की ओर से प्रभावितों को हरसंभव सहायता देने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने सहित अन्य सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में आज भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके मद्देजनर सभी जिलों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।