आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बाढ़ प्रभावित दरभंगा और सीतामढ़ी जिले का हवाई सर्वेक्षण किया। अपर मुख्य सचिव ने प्रभावित इलाकों में पर्याप्त रोशनी के लिए जनरेटर लगाने के साथ ही अस्थाई शौचालय बनाने के निर्देश दिये हैं।
इधर, केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान आज सहरसा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। श्री पासवान इस दौरान बराही, सहरसा परिसदन, केदली पंचायत के प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे।