राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-एनडीएमए के सदस्य राजेन्द्र सिंह ने जोर देकर कहा है कि सामुदायिक नेतृत्व वाली आपदा प्रबंधन पहल, आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए महत्वपूर्ण है। नई दिल्ली में औद्योगिक सुरक्षा और आपातकाल जोखिम, को कम करने के विषय पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में श्री सिंह ने कहा कि आपदा जोखिम को कम करने के लिए समग्र तैयारी ही सभी की तैयारी है।
श्री सिंह ने कहा कि सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने और आपातकाल जोखिम प्रबंधन के लिए उद्योगों को टीम इंडिया दृष्टिकोण के साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार, अन्य संगठनों और आम जनता सहित सभी हितधारकों का सहयोग आवश्यक है।