आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का दौरा किया। उन्होंने प्राधिकरण के कंट्रोल रूम में मानसून को लेकर विभिन्न जिलों की तैयारियों की समीक्षा की। सचिव ने सभी जिलों को निर्देश दिए कि पिछले दस साल में घटित आपदाओं का एक डाटा बेस बनाकर उसका अध्ययन किया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को संभावित आपदाओं को देखते हुए हर वक्त सतर्क पर को कहा है। विनोद कुमार सुमन ने कहा कि आने वाले तीन महीने उत्तराखंड के लिए आपदा के लिहाज से बेहद अहम और संवेदनशील हैं।