मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 6, 2024 7:17 अपराह्न

printer

आपदा की चपेट में आए चंपावत के बाराकोट में भू-वैज्ञानिकों और राजस्व विभाग ने भूगर्भीय सर्वेक्षण किया

आपदा की चपेट में आए चंपावत के बाराकोट के बैड़ाबैडवाल में भूवैज्ञानिकों और राजस्व विभाग ने भूगर्भीय सर्वेक्षण किया। सहायक भूवैज्ञानिक डॉ. हरीश बिष्ट के साथ कानूनगो छत्र सिंह बोहरा, पटवारी दीपक बोहरा और राजीव माहरा ने चमनपुर और भनखोला तोक का निरीक्षण कर भूगर्भीय सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की।

ग्राम प्रधान मीनाक्षी जोशी और नवीन जोशी ने बताया कि वर्ष 2007 और वर्ष 2013 में बैड़ाबैडवाल के चमनपुर और भनखोला तोक में आपदा आयी थी। जिससे गांव के कई भवन खतरे की जद में आ गए हैं। खतरे को देखते हुए कई लोगों ने गांव से पलायन कर दूसरी जगह शरण ली है।