मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 1, 2024 1:49 अपराह्न

printer

आपत्तिजनक बयान के लिए निर्वाचन आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत समेत भाजपा सांसद दिलीप घोष की निंदा की

निर्वाचन आयोग ने महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी सांसद दिलीप घोष और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की निंदा की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा सांसद दिलीप घोष के बयान की कड़ी निंदा करते हुए आयोग ने श्री घोष को चेतावनी दी कि आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए सार्वजनिक बयान देते समय सावधान बरतें।

आयोग ने भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को भी चेतावनी दी और उन्हें सार्वजनिक बयान देते समय संयम रखने को कहा। आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि इन दोनों नेताओं ने व्‍यक्तिगत टिप्‍पणियां करके आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।