पूरे प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की तीसरी पूरी तिथि पर कांग्रेस पार्टी उन्हें ब्लॉक से लेकर प्रदेश तक श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं कुल्लू जिला में भी जिला अध्यक्ष शेष राम आजाद की अध्यक्षता में कुल्लू कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर कांग्रेस चरणों ने उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कुल्लू कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेस राम आज़ाद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर कुल्लू जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आधुनिक हिमाचल के निर्माता वीरभद्र सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. वाई एस परमार हिमाचल प्रदेश को बनाने के लिए सराहनीय योगदान दिया था, वही आधुनिक हिमाचल के निर्माता के तौर पर वीरभद्र सिंह ने पूरे प्रदेश में हिमाचल के कोने-कोने को अपने विकास से संवारा है।
उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस जन उनके द्वारा दिखाएं रास्तों पर चलकर इस प्रदेश को आगे ले जाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। इसके बाद कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में दाखिल मरीजो और उनके तीमारदारों को भोजन भी वितरित किया गया।