देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने बाल भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए सम्बन्धित विभागों और एनजीओ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही भिक्षावृत्ति और बालश्रम पर कार्य करने वाली संस्थाओं से उनके सुझाव भी लिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को रेस्क्यू कर आधुनिक सेन्टर में रखा जाएगा, जहां उनके लिए खेल और पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने जिले में व्यस्क भिक्षावृत्ति पर रोक के लिए समाज कल्याण विभाग को कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।