जनवरी 15, 2026 5:58 अपराह्न

printer

आधार अपडेट के लिए एपीके फाइल डाउनलोड का दावा फर्जी: सरकार

सरकार ने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई) के नाम से सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक संदेश का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया है कि उपयोगकर्ताओं को अपना आधार अपडेट करने के लिए एक ए.पी.के फाइल डाउनलोड और इंस्टॉल करनी होगी। वीडियो में कहा गया है कि अगर आधार अपडेट नहीं किया गया तो एस.बी.आई योनो ऐप ब्लॉक हो जाएगा।

प्रेस सूचना कार्यालय- पी.आई.बी की फैक्ट चेक यूनिट ने इस दावे को फर्जी बताया है और लोगों को सलाह दी है कि वे किसी भी प्रकार का ए.पी.के डाउनलोड न करें और न ही अपनी व्यक्तिगत, बैंकिंग या आधार संबंधी जानकारी साझा करें। पीआईबी ने नागरिकों से संदिग्ध संदेशों की रिपोर्ट report.phishing@sbi.co.in पर करने को कहा है ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।