मई 11, 2025 6:39 अपराह्न

printer

आदि कैलाश व ओम पर्वत यात्रा 14 मई से नैनीताल के काठगोदाम से शुरू होगी

भक्ति और आध्यात्म से परिपूर्ण आदि कैलाश व ओम पर्वत यात्रा 14 मई से नैनीताल के काठगोदाम से शुरू होगी। कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 

14 मई को यात्रा का पहला जत्था काठगोदाम से रवाना होकर नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर गुंजी पहुंचेगा, जहां से जॉलिंगकोंग में आदि कैलाश और नाभीढांग में ओम पर्वत के दर्शन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए अब तक 102 यात्रियों ने पंजीकरण करा लिया है। इसके अलावा कुमाऊं मंडल विकास निगम ने यात्रियों के ठहरने और परिवहन की उचित व्यवस्था की है।

उधर, कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 13 मई निर्धारित है। कैलाश मानसरोवर सेवा समिति के अध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से 25 अगस्त तक उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रा और सिक्किम के नाथू ला के रास्ते से होगी।

 

इस साल उत्तराखंड राज्य से लिपुलेख दर्रे पांच जत्थों और सिक्किम राज्य से नाथू ला दर्रे को पार करते हुए 10 जत्थों में तीर्थयात्री यात्रा करेंगे। प्रत्येक जत्थे में 50 श्रद्धालु शामिल रहेंगे।