मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 22, 2024 7:23 अपराह्न

printer

आदि कैलाश यात्रा के लिए इनर लाईन परमिट की अवधि 4 दिन की गई

आदि कैलाश यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने इनर लाईन परमिट की अवधि 15 दिन से घटाकर 4 दिन कर दी है। प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो मई से अब तक 4 हजार 685 यात्रियों को इनर लाइन परमिट जारी किए जा चुके हैं और परमिट के लिए लगातार आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि हर दिन 300 परमिट जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनर लाइन परमिट की अवधि घटाने से पर्यटक जल्द ही दर्शन कर लौट आएंगे और वहां पर भीड़ नहीं रहेगी।
गौरतलब है कि ओम पर्वत और आदि कैलाश यात्रियों को छियालेख से आगे जाने के लिए इनर लाइन परमिट की जरूरत होती है। इस बीच, जिलाधिकारी ने सुरक्षित आदि कैलाश यात्रा के लिए सभी संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग पांच हजार तीर्थयात्रियों ने आदि कैलाश दर्शन किए हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदि कैलाश यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों का धारचूला और गुंजी में फिटनेस चेकअप अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए।