छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने फिर से भाजपा में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने आज ऑनलाइन भाजपा की सदस्यता ली। सोशल मीडिया में पोस्ट कर श्री साय ने यह जानकारी साझा की। श्री साय ने अपने पोस्ट में लिखा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करना गौरव की बात है।
गौरतलब है कि श्री साय ने मई दो हजार तेईस में भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस प्रवेश कर लिया था। नंदकुमार साय कांग्रेस में करीब आठ महीने रहे।