अगस्त 6, 2024 9:08 अपराह्न

printer

आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय जनजाति कार्य मंत्री जुएल उरांव से मुलाकात की

छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय जनजाति कार्य मंत्री जुएल उरांव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्री उरांव से छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति-जनजाति सहित कमजोर और पिछड़े वर्गों के विकास के संबंध में चर्चा की। श्री नेताम ने केन्द्रीय मंत्री से प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत वर्ष दो हजार बाईस-तेईस की शेष राशि जारी करने का अनुरोध किया।

 

वहीं, उन्होंने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा के लिए पचपन करोड़ चौदह लाख रूपए से अधिक की राशि के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान करने का भी आग्रह किया। श्री नेताम ने केंद्रीय मंत्री को बस्तर के पांच जिलों में चलाए जा रहे नियद नेल्लानार योजना और प्रधानमंत्री जन-मन योजना की प्रगति की भी जानकारी दी।