आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग की ओर से सितंबर महीने में छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में पीएम जन-मन योजना के तहत जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल बसाहटों में रहने वाले परिवारों को केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन-मन योजना की जानकारी दी जाएगी। इस अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से जुड़कर विशेष पिछड़ी जनजाति वाले परिवारों से संवाद करेंगे।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजाति वाले किसी एक जिले को राज्य स्तरीय मेगा ईवेंट के लिए चिन्हित किया जाएगा। वहीं, बाकी सभी पीएम-जनमन वाले जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन आयोजनों में स्थानीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
श्री बोरा ने बताया कि तेईस अगस्त से दस सितंबर तक सभी पीवीटीजी बसाहटों और जिलों में लाभार्थी संतृप्ति शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा।