छत्तीसगढ़ के आदिमजाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने प्रदेश में जनजातीय कल्याण की योजनाओं को तेजी के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं। श्री बोरा ने कल शनिवार को नवा रायपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि बारिश के पहले सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि आगामी मानसून सीजन में प्रदेश के सभी आश्रम छात्रावासों, प्रयास विद्यालयों और एकलव्य विद्यालयों में दस लाख पौधे लगाये जाएंगे। इसके लिए उन्होंने कार्ययोजना तैयार करने को कहा। इस दौरान श्री बोरा ने जनजातीय जीवनशैली पर आधारित निर्माणाधीन संग्रहालय का निरीक्षण किया।
Site Admin | अप्रैल 13, 2025 8:20 अपराह्न
आदिमजाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने प्रदेश में जनजातीय कल्याण की योजनाओं को तेजी के साथ पूरा करने के निर्देश दिए
