सितम्बर 27, 2024 5:10 अपराह्न | Chennai-The Global Hub

printer

आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत भारत वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाः ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत भारत वैश्विक विनिर्माण केंद्र बन गया है। चेन्नई के पास श्रीपेरंबुदूर में सीआईएससीओ की अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा के लोकापर्ण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत में इस सुविधा का उद्घाटन वैश्विक प्रौद्योगिकी परिदृश्य में देश के विकास का एक प्रमाण है।

 

उन्होंने कहा कि इससे भारत की दूरसंचार प्रणाली का समग्र विकास होगा। यह संयुक्त निर्यात और घरेलू उत्पादन में सालाना 1 अरब 30 करोड़ डॉलर से अधिक उत्पन्न करने वाली बहु-वर्षीय निवेश परियोजना का पहला चरण होगा।

 

    सीआईएससीओ ने चेन्नई साइट का सफलतापूर्वक निर्माण करने और उन्नत दूरसंचार तकनीक लाने के लिए फ्लेक्स के साथ साझेदारी की है। यह भारत और विश्व स्तर पर लोगों को जोड़ने में मदद कर सकती है।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला