मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्‍य स्वदेशी प्रतिभा और रोजगार में वृद्धि को बढ़ावा देना: प्रधानमंत्री और भाजपा वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य स्वदेशी प्रतिभा और रोजगार में वृद्धि को बढ़ावा देना है। श्री मोदी ने एक समाचार एजेंसी को दिये गये साक्षात्कार में कहा कि प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण-डीबीटी के जरिये लोगों को 38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी गयी। उन्होंने एजेंसियों की जांच का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य कतई बर्दाश्त न करने की नीति पर आधारित है और साक्ष्य आधारित कार्रवाई सुनिश्चित करना है न की धारणा के अनुसार चलना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के हर फैसले के केंद्र में राष्ट्र प्रथम है।