नवम्बर 28, 2025 1:49 अपराह्न

printer

आत्मनिर्भर भारत अब एक सामूहिक राष्ट्रीय मिशन बन गया है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत अब एक सामूहिक राष्ट्रीय मिशन बन गया है और प्रत्‍येक भारतवासी इस संकल्‍प यात्रा में अपना योगदान दे रहा है। आज नई दिल्ली में उद्योग मंडल फिक्की की 98वीं वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आत्मनिर्भरता के संकल्‍प को देश की आर्थिक प्रगति के केंद्र में लाए हैं।

 

 

उन्‍होंने कहा कि फिक्की ने वार्षिक आम बैठक के लिए जो विषय चुना है, वह महात्मा गांधी के आत्मनिर्भर आर्थिक महाशक्ति के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

 

श्री गोयल ने कहा कि विदेशी व्यापार निवेश-एफटीए ने व्यापार के दायरे और निवेश को बढ़ाने में मदद की है। उन्होंने कहा कि देश का अनुसंधान, विकास और नवाचार क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा उन्‍नत प्रौद्योगिकियों के कौशल पर ध्यान दिया जाना, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकता है।