जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को देखते हुए केन्द्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी अमरीका और पेरू की अधिकारिक यात्रा को बीच में छोड़कर वापस स्वदेश लौट रही हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट में वित्तमंत्री ने कहा कि वे इस कठिन और दुखद घड़ी में लोगों के साथ रहने के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध उड़ान से भारत आ रही हैं। श्रीमती सीतारमण का इस महीने की 20 से 30 तारीख तक अमरीका और पेरू की यात्रा पर रहने का कार्यक्रम था।