नवम्बर 21, 2025 7:49 पूर्वाह्न

printer

आतंकवाद से निपटने के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से साझेदारी की अमरीका ने की सराहना

अमरीका ने आतंक से जुड़े नेटवर्क को समाप्‍त करने और अपराधियों को कानून के दायरे में लाने में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ जारी साझेदारी की सराहना की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में भारत स्थित अमरीकी दूतावास ने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत की सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

 

यह बयान राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण द्वारा गैंगस्‍टर अनमोल बिश्‍नोई की गिरफ्तारी की घोषणा के बाद आया जिसे बुधवार को अमरीका से प्रत्‍यर्पित किये जाने के बाद हिरासत में लिया गया। एक विशेष अदालत ने बिश्नोई को 11 दिनों की हिरासत में भेज दिया है और उसे 29 नवंबर को फिर से अदालत के समक्ष पेश होना है। महाराष्‍ट्र की अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट और इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के बाद भारत ने गैंगस्‍टर बिश्‍नोई के प्रत्‍यर्पण की प्रक्रिया शुरू की थी।