मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 16, 2025 1:36 अपराह्न

printer

आतंकवाद-रोधी मुद्दों पर आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 14वीं बैठक 19 और 20 मार्च को नई दिल्ली में की जाएगी आयोजित

आतंकवाद-रोधी मुद्दों पर आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की प्लस (एडीएमएम-प्लस) विशेषज्ञ कार्य समूह (ईडब्ल्यूजी) की 14वीं बैठक 19 और 20 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

 

भारत और मलेशिया दो दिवसीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। बैठक के दौरान, आतंकवाद और उग्रवाद के उभरते खतरों से निपटने के लिए तैयार की गई एक मजबूत और व्यापक रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

 

इस बैठक का उद्देश्य आसियान के रक्षा बलों और बातचीत में शामिल उसके भागीदारों के अनुभवों को साझा करना है। बैठक में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, वियतनाम, सिंगापुर और थाईलैंड सहित 10 आसियान देशों के प्रतिनिधिमंडल और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य, जापान, चीन, अमेरिका और रूस के आठ संवाद साझेदारों के साथ-साथ तिमोर लेस्ते और आसियान सचिवालय भाग लेंगे। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह बैठक के उद्घाटन समारोह में मुख्य भाषण देंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला