आतंकवाद निरोधी दस्ता ने गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के तीन अपराधियों को रामगढ़ जिले के पतरातू से गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देशी पिस्टल, 21 गोलियां, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। एटीएस के एसपी ऋषभ कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गैंगस्टर अमन साहू के गिरोह के तीन अपराधी पतरातू के सांकुल एवं जयनगर के आसपास छुपकर रह रहे हैं। वर्तमान में अमन साहू गिरोह के सक्रिय अपराधी हैं और इनके जरिये कई स्थानों पर फायरिंग की घटना की गई है।
Site Admin | मई 4, 2024 7:49 अपराह्न
आतंकवाद निरोधी दस्ता ने गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के तीन अपराधियों को रामगढ़ जिले के पतरातू से गिरफ्तार किया
