आतंकवाद के उन्मूलन के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए सात बहुदलीय शिष्टमंडल विदेशों में उच्च स्तरीय चर्चाएंँ कर रहे हैं। डेनमार्क की यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय शिष्टमंडल ने आज डेनमार्क की संसद की विदेश नीति समिति के अध्यक्ष क्रिश्चियन फ्रिस बाक और सांसद ट्राइन पर्टौ माच से मुलाकात की।
बैठक के बाद श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डेनमार्क ने आतंकवाद की समस्या को समझते हुए इस बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि डेनमार्क भारत के साथ एकजुटता व्यक्त करने वाला पहला देश था।
द्रविड मुनेत्र कझगम की सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने लातविया के रीगा में राष्ट्रीय पुस्तकालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस समूह ने लातविया गणराज्य के विदेश मंत्रालय के राज्य सचिव और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लातविया के राजदूत से मुलाकात की।
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में शिष्टमंडल अल्जीरिया और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में शिष्टमंडल इथियोपिया पहुंच गया है।