आतंकवाद और संगठित अपराधों के खिलाफ भारत के संघर्ष को और मजबूत करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कल नई दिल्ली में विशिष्ट डिजिटल आपराधिक मामला प्रंबधन प्रणाली का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने इस प्रणाली को तैयार किया है। इससे अभिकरण को आतंकवाद, और आपराधिक मामलों से बेहतर समन्वय में मदद मिलेगी। वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में गृहमंत्री ने जम्मू और कोच्ची में एनआईए के दो नये शाखा कार्यालय और रायपुर में एक आवासीय परिसर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो-एनसीआरबी द्वारा संकलित नये आपराधिक विधानों का मोबाइल ऐप संकलन भी जारी किया।
गृह मंत्री ने राज्य पुलिस महानिदेशकों से प्रभावी और तेज जांच अभियानों के लिए आधुनिक सॉफ्टवेयर का प्रयोग करने का आग्रह किया।