अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के हाल के बयानों के बीच यूरोपीय नेताओं ने ग्रीनलैंड और डेनमार्क की संप्रभुता के प्रति अपना समर्थन दोहराया है।
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्जुला फोन डेर लायर ने कहा है कि बढ़ते तनाव को देखते हुए उन्होंने नेटो के सचिव जनरल मार्क रूट और फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी तथा इटली के नेताओं के साथ बातचीत की है। उन्होंने कहा कि सभी ने रणनीतिक, आर्थिक हितों की रक्षा के लिए वचनबद्धता व्यक्त की है तथा यूरोप एकजुटता और पूरे संकल्प के साथ जवाब देगा।
इसके बाद अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि नेटो ने डेनमार्क को वर्षों तक ग्रीनलैंड में रूसी खतरों के बारे में चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि डेनमार्क इस पर कार्रवाई करने में असफल रहा। श्री ट्रंप ने कहा कि अब समय आ गया है और इस बार कार्रवाई होगी।
नेटो सचिव जनरल मार्क रूट ने ग्रीनलैंड में सुरक्षा के बारे में कल श्री ट्रंप के साथ बातचीत की पुष्टि की है।
डेनमार्क और अन्य यूरोपीय देशों पर दस प्रतिशत टेरिफ लगाने की अमरीकी चेतावनी के बाद ये चर्चाएं हो रही हैं।
श्री रूट ने कहा कि वे इस सप्ताह स्विट्जरलैंड के दावोस में श्री ट्रंप से मुलाकात करेंगे लेकिन इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है। कई यूरोपीय देशों ने डेनमार्क और ग्रीनलैंड के समर्थन में संयुक्त वक्तव्य जारी किया है।
इससे पहले, श्री ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर ग्रीनलैंड को बेचने पर सहमत नहीं होते हैं तो वह ब्रिटेन और यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम क्षेत्र में चीन और रूस के हितों को देखते हुए अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक है।