आठवां भारत-डेनमार्क विदेश कार्यालय परामर्श आज नई दिल्ली में आयोजित हुआ। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बैठक के दौरान दोनों देशों ने भारत-डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी और 2021-26 की अवधि के लिए संयुक्त कार्य योजना के अन्तर्गत द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने राजनीतिक जुड़ाव, व्यापार और निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, स्थिरता, स्वच्छ प्रौद्योगिकी, नौवहन, जल, कृषि और पशुपालन, अनुसंधान और विकास और गतिशीलता के क्षेत्रों में सहयोग के दायरे को और व्यापक बनाने की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।
भारत और डेनमार्क ने रक्षा और सुरक्षा, नई और उभरती प्रौद्योगिकियों और आर्कटिक के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति व्यक्त की और आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।