भारतीय सेना में आज 419 नए युवा अधिकारी शामिल होंगे। उत्तराखंड के देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड चल रही है, जिसमें कुल चार सौ 51 कैडेट भाग ले रहे हैं। इनमें से 32 कैडेट मित्र देशों के हैं, जो अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अपने-अपने देशों की सशस्त्र सेनाओं में शामिल होंगे।
ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने होने वाली इस परेड में देशभक्ति की अनूठी भावना के साथ अनुशासन, समर्पण और सैन्य गौरव का प्रभावशाली प्रदर्शन किया जा रहा है। श्रीलंका सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासांथा रोड्रिगो समीक्षा अधिकारी के रूप में परेड का निरीक्षण कर रहे हैं।