मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 11, 2024 8:20 पूर्वाह्न

printer

आज 19वें पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक की राजधानी वियनचन में 19वें पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे। विश्‍व के शीर्ष नेताओं के नेतृत्‍व में यह सम्‍मेलन क्षेत्रीय रणनीतिक विश्‍वास निर्माण में योगदान करता है और प्रतिभागी देशों को क्षेत्रीय महत्‍व के मुद्दों पर विचार-विमर्श का अवसर देता है।

   

पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन में दस आसियान देशों के अलावा आठ भागीदार देश-ऑस्‍ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, न्‍यूजीलैंड, रूस और अमरीका शामिल हैं। तिमोर-लेस्‍ते भी सम्‍मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होगा। क्षेत्र में शांति और स्थिरता, सम‍ृद्धि और भरोसा बहाल करने में यह व्‍यवस्‍था 2005 से ही प्रभावी है।

   

शिखर सम्‍मेलन से अलग आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की  वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक होने की भी आशा है। वे लाओ पी.डी.आर. के राष्‍ट्रपति से भी मिलेंगे।

   

श्री मोदी ने कल वियनचन में 21वें आसियान-भारत शिखर सम्‍मेलन को सम्‍बोधित किया। लाओ आसियान का मौजूदा अध्‍यक्ष है।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला