प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित 18वें रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 61 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी करेंगे। वे इस अवसर पर युवाओं को संबोधित भी करेंगे। 18वां रोजगार मेला देश के 45 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है।
इन युवाओं की गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और अन्य विभागों में नियुक्ति होगी।रोजगार सृजन के लिए सरकार की प्रमुख पहल रोजगार मेले में अब तक देश भर में 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।